ADG अंशुमान, IG रिद्धिम, एसएसपी श्वेता चौबे समेत 6 पुलिसकर्मियों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड के 6 पुलिसकर्मियों को उनके शानदार काम का ईनाम मिला है। गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस के एडीजी एपी अंशुमन, देहरादून एसएसपी अजय सिंह, पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे समेत 5 पुलिस अधिकारियों व एक हेड कॉन्स्टेबल को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा।

जिन पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति मेडल से नवाजा जाएगा उनमें एडीजी अजय प्रकाश अंशुमान, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे, देहरादून एसएसपी अजय सिंह, एडिशनल सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह और हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह शामिल हैं। एपी अंशुमान फिलहाल उत्तराखंड पुलिस विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आईजी रिद्धिम अग्रवाल साइबर सेल और एसडीआरएफ में भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। अजय सिंह ने उत्तराखंड एसटीएफ में बतौर एसएसपी रहकर उत्तराखंड के सबसे बड़े UKSSSC पेपर लीक मामले में करीब 52 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। 2014 बैच के आईपीएस अफसर अजय सिंह फिलहाल देहरादून के एसएसपी हैं, इससे पहले वे हरिद्वार के एसएसपी भी रह चुके है।

आईपीएस श्वेता चौबे को साल 2006 में देहरादून में पहली पोस्टिंग सीओ सदर व यातायात के रूप में मिली थी। कुंभ 2010 में उन्हें सीओ यातायात का जिम्मा सौंपा गया। सितंबर 2015 में उनका तबादला एसपी सिटी के पद नैनीताल हो गया। इसके बाद सीआईडी सेक्टर देहरादून की अपर पुलिस अधीक्षक और फिर देहरादून की एसपी सिटी बनीं, उसके बाद साल 2019 को आईपीएस प्रमोट होने के बाद एसपी कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय व विजिलेंस की बखूबी जिम्मेदारी संभाली। उन्हें कोविड काल में शानदार काम करने के लिए सम्मानित भी किया गया और चमोली की नई कप्तान बनाया गया। फिलहाल वे पौड़ी जिले की एसएसपी हैं।

2005 बैच की महिला आईपीएस अधिकारी IG रिद्धिम अग्रवाल को अपर सचिव गृह से विशेष सचिव गृह की जिम्मेदारी दी गई है। एक तरह से उनके द्वारा लगातार किए जा रहे हैं बेहतरीन कार्यों और उनकी संवेदनशीलता के चलते उन्हें यह प्रमोशन दिया गया है। बता दें IG रिद्धिम अग्रवाल इस समय एसडीआरएफ के साथ-साथ उत्तराखंड आपदा प्रबंधन में एडिशनल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर की भी जिम्मेदारी संभाल रही हैं।.

(Visited 196 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In