त्यूणी मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, कार खाई में गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे। बुधवार को त्यूणी हटाल मार्ग पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई, जिससे 6 साल के बच्चे समेत 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल है। हादसे में मारे गए लोग एक ही परिवार के हैं, जो मूल रूप से नेपाल के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार ऑल्टो कार संख्या UK07DU-4719 में सवार होकर 6 लोग विकास नगर ने त्यूणी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान त्यूणी हटाल मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार सभी 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने फौरन रेस्क्यू शुरू किया और पुलिस को खबर दी।   एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है, शवों को खाई से निकालने की कोशिश जारी है। गहरी खाई होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि नेपाली मूल का यह परिवार पहले त्यूणी क्षेत्र के माटल गांव में रहता था। लेकिन रोजगार के लिए सीमावर्ती क्षेत्र पंद्राणू में चला गया था। यह लोग बगीचों में काम करते थे। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सैंज पंद्राणू में रह रहे थे। बुधवार को चालदा महासू के दर्शन के लिए दसोऊ जाते वक्त उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया।

मृतकों के नाम

सूरज पुत्र सुख बहादुर उम्र 28 वर्ष

संजू पुत्र सुख बहादुर उम्र 25 वर्ष

शीतल पत्नी सूरज उम्र 24 वर्ष

संजना पुत्री बल बहादुर उम्र 22 वर्ष

दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर उम्र 11 वर्ष

यश पुत्र सूरज उम्र 06 वर्ष

जीत बहादुर पुत्र सुख बहादुर उम्र 35 वर्ष घायल है।

(Visited 281 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In