
बगवान के पास अलकनंदा में समाई थार, एक ही परिवार के 4 लोग लापता, एक महिला का रेस्क्यू
DEVPRAYAG: शनिवार सुबह बद्रीनाथ हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। बगवान के पास एक थार वाहन अनियंत्रित होकर 300 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा। वाहन नें पांच लोग सवार थे। कार सवार एक महिला किसी तरह कार के ऊपर चढ़ गई जिसका सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है। बाकी चार लोग लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। नदी में गिरी कार के ऊपर चढ़ी महिला को फिलहाल बचा लिया गया है, उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। जबकि चार लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
बताया जा रहा है कि बिना नंबर का ये थार वाहन ऋषिकेश से गौचर की तरफ जा रहा था। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि वाहन में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। जो पौड़ी के रहने वाले थे। और फरीदाबाद से शादी समारोह में शामिल होने गौचर जा रहे थे।