भूकंप से डोली धरती, टिहरी, उत्तरकाशी में महसूस हुये 4.5 तीव्रता के झटके

Share this news

Garhwal: रविवार की सुबह उत्‍तराखंड में कई जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग घरों से बाहर निकल आए। देहरादून से लेकर टिहरी, उत्तरकाशी में झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई।

भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर 4.5 तीव्रता का भूकम्प दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र चिन्यालीसौड़ में था। इसका असर देहरादून, मसूरी से लेकर उत्‍तरकाशी और रुद्रप्रयाग तक महसूस किया गया। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी सहित डुंडा भटवाड़ी बड़कोट नौगांव क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि राहत की बात ये है कि कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है।

(Visited 73 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In