दो बसों में हो गई आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, 22 लोग घायल

Share this news

PAURI: पौड़ी के चौबट्टाखाल क्षेत्र में जीएमओयू की दो बसों में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में 22 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह बस संख्या UK 15PA 0825 चौबट्टाखाल से कोटद्वार की तरफ जा रही थी, जबकि बस संख्या UK 15PA 0241 कोटद्वार से चौबट्टाखाल की ओर आ रही थी। एकेश्वर के नजदीक मोड़ में दोनों बसों की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें 22 लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम व SDRF टीम घटनास्तल पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया। हादसे में कुल 22 लोग घायल हुए हैं। कुछ को फर्स्ट एड देने के बाद घर भेज दिया गया जबकि बाकी चोटिलों को हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली भेजा गया है। हादसे के बाद दो घंटे तक एकेश्वर मार्ग अवरुद्ध हो गया था, जिसे सुचारु रूप से वाहनों की आवाजाही हेतु खोल दिया गया है।

(Visited 1166 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In