पौड़ी: झरने में नहाने गए गांव के दो युवकों की डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

Share this news

PAURI:  पौड़ी जिले में कोट ब्लॉक स्थित गेंठीछेड़ा झरना एक बार फिर से युवकों के लिए काल साबित हुआ है। कोट के खड़ेत गांव के दो युवक सोमवार को यहां नहाने गए थे, अचानक पैर फिसलने के कारण दोनों युवक पानी के भंवर में फंसते हुए लापता हो गए। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों युवकों के शव बरामद किए हैं। घटना के बाद खड़ेत गांव में मातम छाया हुआ है।

जानकारी के मुताबिक एसडीआरएफ को सूचना मिली कि कोट ब्लॉक के गैंठीछेड़ा झरने में दो युवक डूब गए हैं। सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई जहां झरने में डूबे दो युवकों की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। सर्च अभियान के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रविंदर (19) पुत्र वीरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम खड़ेत कोट ब्लॉक जिला पौड़ी गढ़वाल का शव बरामद कर लिया जबकि प्रियांशु (17) पुत्र मदन सिंह निवासी, ग्राम खड़ेत का शव मंगलवार को बरामद किया गया।

घटना के बाद से खड़ेत गांव में मातम पसरा है। बता दें कि गेंठीछेड़ा इलाके में नहाने के दौरान पहले भी कई हादसे हुए हैं। यहां थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ जाती है।

 

 

 

(Visited 199 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In