28 साल बाद अपने पैतृक गांव पंचूर घूमने निकले योगी, बच्चों के साथ खिंचाई सेल्फी

Share this news

Panchur Village PAURI:  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड प्रवास का आज दूसरा दिन है। गांव में योगी से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। मंगलवार को योगी ने 28 साल बाद अपने पैतृक गांव पंचूर में रात्रि विश्राम किया। (Yogi walk in his ancestral village took selfie with kids) बुधवार सुबह सुबह योगी गांव की सैर पर निकले। इस दौरान गांव के कई बच्चों ने उनसे मुलाकात की। योगी ने भी बच्चों को निराश नही किया और उनके साथ फोटो खिंचाई।

बुधवार सुबह गांव के खोळों-गौळों में योगी जैसे ही सैर पर निकले, उन्हें देखकर गांव की महिलाओं और बच्चों में उत्साह था। बच्चों ने योगी के  साथ फोटो खिंचाने की गुजारिश की। योगी ने भी उन्हें निराश नहीं किया और बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाई। इस दौरान लोगों ने उनके पैर भी छुए। सैर के बाद योगी गांव के एक घर में पहुंचे। घर में योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत हुआ। योगी यहां बच्चों से उनके नाम पूछते नजर आए।

मंगलवार को भतीजे के मुंडन संस्कार में योगी शामिल हुए थे और गांव मे रात्रि विश्राम किया था। 28 साल बाद यह मौका आजा जब रात क योगी अपने पैतृक घर में रुके। उधर एक जानकारी ये भी आ रही है कि  सीएम योगी आज भी अपने गांव में ही प्रवास करेंगे।

(Visited 831 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In