हरिद्वार में भी मेरठ जैसी वारदात, अवैध संबंधों के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Share this news

HARIDWAR: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि हरिद्वार में भी रिश्तों में धोखे और रंजिश की खौफनाक तस्वीर सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या की यह साजिश इतनी खौफनाक थी कि इसमें हर कदम पूरी योजना के तहत उठाया गया।

मामला हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र का है, यहां 18 मार्च को शाहपुरमाड़ी के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। जांच में मृतक की पहचान सुखपाल निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और 19 मार्च को मृतक के भाई पवन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। हत्या के इस जघन्य अपराध पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।  पलिस की गठित टीम ने डिजिटल एविडेंस, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की।

जांच के दौरान मृतक की पत्नी रितु की संदिग्ध गतिविधियों पर शक गहराया। पुलिस ने 20 मार्च को अलग-अलग स्थानों से रितु और उसके प्रेमी रितिक को हिरासत में लिया और हत्या में इस्तेमाल कार भी बरामद कर ली। पुलिस पूछताछ में जो कहानी सामने आई, उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया।

सुखपाल की पत्नी रितु के अपने गांव के ही युवक रितिक से अवैध संबंध थे। सुखपाल इन संबंधों के आड़े आ रहा था, जिससे छुटकारा पाने के लिए रितु और रितिक ने उसकी हत्या की साजिश रची। अमृतसर में नौकरी कर रहे सुखपाल को रितु ने झांसा देकर गांव बुलाया। उसने सुखपाल को विश्वास दिलाया कि घर पर कोई रिश्तेदार आया हुआ है, जिससे मिलने के लिए उसे वापस आना चाहिए। सुखपाल जब लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा, तो तय योजना के तहत उसका प्रेमी रितिक कार लेकर वहां पहले से मौजूद था। रितिक ने सुखपाल को अपनी बातों में फंसाया और रास्ते में शराब पिलाई। नशे में धुत होने के बाद रितिक ने गला घोंटकर सुखपाल की हत्या कर दी और शव को माड़ी के पास फेंक दिया

मामला ठंडा होने पर शादी की थी तैयारी

हत्या को अंजाम देने के बाद रितु और रितिक ने तय किया कि कुछ समय बाद जब मामला ठंडा हो जाएगा, तब वे शादी कर लेंगे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनकी यह साजिश 24 घंटे के भीतर ही बेनकाब कर दी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना के समय के डिजिटल सबूत जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। संदिग्धों पर निगरानी रखने के बाद जैसे ही साक्ष्य मजबूत हुए, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पत्नी रितु और उसका प्रेमी रितिक अब सलाखों के पीछे हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां उनके अपराध की सजा तय होगी।

 

 

 

(Visited 520 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In