शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम के दर्शन को आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रशासन ने तेज की तैयारियां
DEHRADUN /CHAMOLI : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। उपराष्ट्रपति बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने 27 अक्टूबर को उपराष्ट्रपति के बद्रीनाथ दौरे की पुष्टि की है।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 27 अक्टूबर को वायु सेना के विशेष विमान से सुबह 10: 30 बजे बद्रीनाथ पहुंचेगे। इसके बाद 10 : 45 से 11: 30 बजे तक बद्रीनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे और 11: 45 बजे बद्रीनाथ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। उप राष्ट्रपति के बद्रीनाथ दौरे को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को समस्त अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को बद्रीनाथ धाम एवं गौचर हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है।
(Visited 116 times, 1 visits today)