कांग्रेस की कलह कथा जारी: हरदा बोले मैं जेठानी, देवरानियों जागो, प्रीतम बोले कालिदास जैसा नहीं

Share this news

DEHRADUN: लगता है कांग्रेस नेताओं की आपसी कलह और बयानबाजी उत्तराखंड कांग्रेस का बंटाधार करके ही रहेगी। इसकी वजह है एक दूसरे पर लगातार हो रही तीखी बयानबाजी। दरअसल कल हरक सिंह रावत ने कुछ नेताओँ से मुलाकात थी औऱ कांग्रेस की कलह के लिए (verbal spat continues between congress leader harish Rawat and other)  हरीश रावत के टोटकों को जिम्मेदार ठहराया था। अब पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि पार्टी में मेरी भूमिका जेठानी की तरह है और मैं देवरानियों को जगाने का काम करता रहूंगा।

हरक सिंह रावत ने कमजोर होती कांग्रेस के लिए हरीश रावत को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने हरीश रावत को प्रदेश में विपक्ष को कमजोर करने औऱ टोटकों की राजनीतिक न करने की सलाह दी थी। हरक की ये बात हरीश रावत को चुभ गई और उन्होंने इसका मजेदार जबाव दिया।

रावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस संगठन बेहद मजबूत है। विपक्ष कमजोर है निराश जैसी बाते तो भाजपा को करनी चाहिए, न कि कांग्रेस के नेताओं को। रही बात टोटकों की तो राजनीति में चलते ही टोटके हैं। यदि किसी के पास नहीं है तो वो मुझसे आकर ले जाए।  रावत ने कहा कि अग्निवीर योजना के खिलाफ मैंने एक राजनीतिक टोटका किया था। 14 गैरसैंण, फिर 15 को अल्मोड़ा में जाकर भी जनता से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाऊंगा। यह मेरे टोटको का ही कमाल है कि जो लोग थोड़ा झपकी लेने लगे थे, अब वो भी जाग गए हैं। पार्टी में मेरी भूमिका जेठानी की है जो साथी देवरानियों को जगाती रहती है। चलिए देवरानियां जागी तो सही।

हरीश रावत की देवरानी जेठानी वाली बात पर प्रीतम सिंह ने भी चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगता हैँ जब बड़े नेता हमें याद करते हैँ। प्रीतम ने कहा कि कालिदास दो कारणों से याद किए जाते हैँ एक जिस डाल में बैठे उसी को काटने के दूसरा विद्वान थे मैं कालिदास नहीं जिस डाल में बैठूं उसी को काट डालूं।

(Visited 387 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In