केदारनाथ मार्ग पर आपदा के हालात में कांग्रेस की केदारनाथ पदयात्रा स्थगित

Share this news

DEHRADUN/RUDRAPRAYAG: केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर जगह जगह भूस्खलन से अवरुद्ध होने औऱकई यात्रियों के फंसे होने के चलते कांग्रेस ने अपनी केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी है। कांग्रेस के मुताबिक अभी सोनप्रयाग से आगे जाने के लिए हालात ठीक नहीं हैं, इसलिए यात्रा फिलहाल कोर दी गई है। हालात सुधरने पर सोनप्रयाग से आगे की यात्रा की जाएगी।

कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माहरा ने यात्रा स्थगित करने का एलान किया है। यात्रा सीतापुर तक पहुंच गई थी और शुक्रवार को सीतापुर से आगे रवाना होनी थी।  माहरा ने कहा कि श्रीकेदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा में सोनप्रयाग से आगे भीषण आपदा आने के कारण प्रशासन द्वारा आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है इसलिए हम कांग्रेस यात्री सोनप्रयाग तक जायेंगे ओर जितने भी श्रद्धालु आगे रास्ते में फंसे है उनकी मदद करेंगे उनको फल, अनाज, पानी इत्यादि जिस सामग्री की जरूरत है वो उन तक उपलब्ध कराएंगे।  उसके उपरांत हमारी यात्रा वापस हो जायेगी और जिस दिन आगे का रास्ता प्रशासन द्वारा सही हो जायेगा उस दिन यात्रा पुनः सोनप्रयाग से शुरू होगी और हम सब बाबा के दर्शन करेंगे।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोनप्रयाग में आपदा से हुए नुकसान को देखते हुए यात्रा में आगे जाने का कार्यक्रम पहले ही स्थगित कर दिया। कहा, केदारनाथ क्षेत्र में भयंकर आपदा आई है। बड़ी संख्या में यात्री फंसे हैं। उनका बचाव कार्य चल रहा है। उन्होंने सरकार आग्रह किया कि राज्य की संपूर्ण शक्ति लगाकर बचाव कार्य करें।

(Visited 97 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In