हाईलेवल मीटिंग से कांग्रेस हुई रिचार्ज! उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों पर निकालेगी पदयात्रा, राहुल गांधी भी होंगे शामिल
New Delhi: हिमाचल में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस का फोकस उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों में पार्टची की गुटबाजी खत्म करने और आगामी चुनावों के लिए पार्टी को मजबूत करने पर है। इसी के तहत लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के बीच दिल्ली में उत्तराखंड को लेकर अहम बैठक हुई जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष समेत प्रदेश प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष, हरीश रावत, अध्यक्ष प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल भी शामिल हुए। बैछर में फैसला हुआ कि अग्निवीर योजना के खिलाफ और राज्य के विभिन्न मुद्दों पर प्रदेशभर में पदयात्रा निकाली जाएगी जिसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे।
अग्निवीर योजना, अंकिता हत्याकांड पर कांग्रेस करेगी पदयात्रा
दिल्ली में करीब 4 घंटे चली बैठक में संगठन की मजबूती के साथ ही राज्य में चलाये जाने वाले कार्यक्रमों, लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अधयक्ष करन माहरा ने कहा आज की बैठक में प्रदेश में होने वाले आगामी कार्यक्रमों का रोड मैप तैयार किया गया है। इसके साथ ही अग्निवीर योजना, दलितों के उत्पीड़न, अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा ना होने, पलायन जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। पार्टी इसके लिए राज्यभर में पदयात्रा निकालेगी, जिसमें राहुल गांधी भी शिरकत करेंगे। करन माहरा ने कहा इन मुद्दों को पदयात्रा के माध्यम से जनता तक ले जाने और जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। माहार ने कहा कि अग्निवीर योजना से सबसे अधिक उत्तराखंड के नौजवान प्रभावित हुए हैं, अग्निवीर योजना से उनके सपनों को नुकसान पहुंचा है, इसलिए इसके खिलाफ पदयात्रा निकाली जाएगी।
मतभेद भुलाकर सब एक होंगे!
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा सभी नेताओं ने दिल खोलकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रखी। उन्होंने कहा पार्टी नेताओं को राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिला है। उन्होंने कहा 2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है