बजट सत्र में गरमाएगा सर्द गैरसैंण का मौसम, कल से सत्ता पक्ष-विपक्ष के बीच सदन में जंग
Gairsain, Chamoli: विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से गैरसैंण में शुरू हो रहा है। धामी सरकार का गैरसैंण में ये पहला सत्र है। तेज हवाओं और बारिश के बीच भराड़ीसैण विधानसभा भवन में सियासत की गहमागहमी देखने को मिलेगी। सरकार जहां आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कल्याणकारी बजट पेश करने जा रही है, वहीं बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, भर्तियों में धांधली, अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच और जोशीमठ पुनर्वास जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को जबरदस्त ढंग से घेरने जा रहा है।
रविवार शाम तक गैरसैंण में माहौल बन गया है। अब तक सूना पड़ा ग्रीष्मकालीन राजधानी का आंगन आज जगमगा उठा है। हर ओर चहल पहल है। शाम को बारिश की बूंदों ने माहौल सर्द किया, लेकिन सियासी गर्मी जारी रही। सीएम धामी ने गैरसैंण पहुंचकर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी और राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह से मुलाकात की। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी मुख्यमंत्री से मिलकर सदन को सुचारू रूप से चलाने पर चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा विधानमंडल दल की बैठक ली और सदन की कार्यवाही को लेकर चर्चा की। धामी सरकार 15 मार्च को वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी।
उधर विपक्ष ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बना ली है। यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें जनता के मुद्दों को आक्रामक ढंग से उठाने पर चर्चा हुई। बजट सत्र में कांग्रेस बेरोजगारों पर लाठीचार्ज, लचर कानून व्यवस्था, अंकिता हत्याकांड की CBI जांच, जोशीमठ भू धँसाव के मुद्दों पर आक्रामक तरीके से सरकार को घेरने के मूड में है।