पहाड़ में जंगली जानवरों का खौफ: खेत में काम कर रहे बुजुर्ग को बाघ ने बनाया निवाला

Share this news

PAURI: पहाड़ में जंगली जानवरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। पौड़ी जिले के  रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम डल्ला में खेत में काम कर रहे एक बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर मार डाला। ग्रामीणों ने बुजुर्ग का शव घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया।

सूचना मिलने के बाद दीवा रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना । घटना गुरुवार शाम छह बजे की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम डल्ला के तोक गांव लडवासैंण निवासी बीरेंद्र सिंह (73)   घर के समीप ही खेतों में गेहूं काट रहे थे। इस दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार बीरेंद्र सिंह को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गया। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन बाघ ने उसे नहीं छोड़ा। ग्रामीणों ने आग जलाकर और शोर मचाकर किसी तरह बाघ को वहां से भगाया। बाघ ने उनके चेहरे और गले को बुरी तरह से जख्मी कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गयी है। यह पूरा क्षेत्र कालागढ़ टाइगर रिजर्व से सटा है। जहां बाघ की मूवमेंट बनी हुई है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने व बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

(Visited 1,035 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In