लंबे इंतजार के बाद 20 दायित्वधारियों की सूची जारी, कर्नल कोठियाल, ऐश्वर्या रावत, सायरा बानो को मिली खुशखबरी

Share this news

DEHRADUN: लंबे इंतजार के बाद धामी सरकार ने भाजपा के 20 नेताओं को खुशखबरी दी है। सरकार ने 20 दायित्वधारियों की सूची जारी की है। जिनको दायित्व मिला है उनमें कर्नल अजय कोठियाल, शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत, तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़न वाली सायरा बानो भी शामिल हैं।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 20 महानुभावों को विभिन्न दायित्व सौंपे हैं। इन विभागीय दायित्वों से प्रदेश में विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आयेगी तथा उनके प्रभावी अनुश्रवण में भी मदद मिलेगी।

चमोली जिले से हरक सिंह नेगी को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद जबकि रुद्रप्रयाग जिले से पूर्व विधायक स्व.शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत को उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग का दायित्व सौंपा है। टिकट कटने के बावजूद ऐश्वर्या राय की केदारनाथ उपचुनाव लड़ने की चर्चा थी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें किसी तरह मना लिया था। इसका ईनाम उन्हें दायित्व के रूप में मिला है।

अल्मोड़ा से पूरन चंद नैलवाल को उपाध्यक्ष प्रवासी उत्तराखंड परिषद, अल्मोड़ा से ही गंगा बिष्ट को उपाध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद,  देहरादून जिले से श्याम अग्रवाल को उपाध्यक्ष उत्तराखंड आवास सलाहकार परिषद, नैनीताल से शांति मेहरा को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, भगवत प्रसाद मकवाना को उपाध्यक्ष उत्तराखंड सफाई कर्मचारी आयोग, पिथौरागढ़ से हेमराज बिष्ट को उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद, चमोली से रामचंद्र गौड़ को अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद तथा उत्तरकाशी से राम सुंदर नौटियाल को उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी प्राधिकरण

ऊधमसिंह नगर से सायरा बानो को दूसरी बार उपाध्यक्ष उत्तराखंड राज्य महिला आयोग बनाया गया है। त्रिवेंद्र सरकार में भी उनको ये दायित्व मिला था। गौरतलब है कि तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने पर सायरा बानो देश में चर्चित हुई थी। 2016 में ट्रिपल तलाक के खिलाफ सायरा बानो ने सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की थी। 2017 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनके हक में फैसला दिया था और 2018 में मोदी सरकार ने तीन तलाक पर कानून बनाते हुए आरोपियों को जेल भेजने का प्रावधान किया गया था। सायरा बानो भाजपा में शामिल हो गई थी।

लंबे समय से हाशिए पर चल रहे कर्नल अजय कोठियाल को उत्तराखंड राज्य पूर्व सैनिक कल्याण सलाहकार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। कर्नल कोठियाल 2022 के चुनाव में आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री का चेहरा थे, लेकिन बाद में पार्टी की बुरी गत देखकर भाजपा में शामिल हो गए थे। भाजपा में भी उन्हें तब से साइडलाइन किया गया था।

इसके अलावा नैनीताल से रेनू अधिकारी को अध्यक्ष राज्य महिला उद्यमिता परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। देहरादून से रजनी रावत को उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, हरिद्वार से ओम प्रकाश जमदग्नि को उपाध्यक्ष उत्तराखंड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद, बागेश्वर से भूपेश उपाध्याय को उपाध्यक्ष उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद, देहरादून से कुलदीप कुमार को अध्यक्ष उत्तराखंड वन पंचायत सलाहकार परिषद, पौड़ी से ऋषि कंडवाल को उपाध्यक्ष सिंचाई सलाहकार समिति, वीरेंद्र दत्त सेमवाल को उपाध्यक्ष उत्तराखंड हतकरघा एवं हस्तशिल्प विकास परिषद, नैनीताल से श्याम नारायण पांडे को उपाध्यक्ष उत्तराखंड वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति का दायित्व सौंपा गया है।

(Visited 494 times, 3 visits today)

You Might Be Interested In