44 IAS, IFS, PCS अधिकारियों के हुए तबादले, 5 जिलों में डीएम बदले गए

Share this news

DEHRDAUN: उत्तराखंड में आज अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए। कुल मिलाकर 44 IAS, IFS और PCS अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जिलों के डीएम भी बदले गए हैं।

आईएएस ललित मोहन रयाल को नैनीताल का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, आईएएस गौरव कुमार को जिलाधिकारी चमोली, आईएएस अंशुल सिंह को जिलाधिकारी अल्मोड़ा और आईएएस आकांक्षा को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है। बागेश्वर के डीएम रह चुके आशीष कुमार भटगाई को जिलाधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है।

IAS दिलीप जावलकर से ग्राम विकास और ग्रामीण निर्माण विभाग की जिम्मेदारी हटाई गई है। आईएएस अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम से भी मत्स्य के निदेशक का पद हटाया गया है। इसी तरह आईएएस अधिकारी चंद्रेश यादव से सचिव पंचायती राज और आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी हटाई गई है ।आईएएस अधिकारी रणवीर सिंह चौहान से महानिदेशक कृषि एवं उद्यान की जिम्मेदारी वापस लेते हुए उन्हें आयुक्त खाद्य की जिम्मेदारी मिली है। धीराज गर्ब्याल को सचिव ग्रामीण विकास और ग्रामीण निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। भारतीय वन सेवा के अधिकारी पराग मधुकर को विशेष सचिव पंचायती राज बनाया गया है।IAS सोनिका को उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दे दी गई है।

पीसीएस अधिकारी गिरधारी सिंह रावत को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता की जिम्मेदारी दी गई है. पीसीएस चंद्र सिंह धर्मशक्तु को मत्स्य विभाग का निदेशक बनाया गया है.

पीसीएस अधिकारियों की बात करें तो ललित नारायण मिश्र को सीडीओ हरिद्वार बनाया गया है। अशोक कुमार पांडे को सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी मिली है। सुंदरलाल सेमवाल को उद्यान विभाग का निदेशक बनाया गया है। चंद्र सिंह मर्तोलिया को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमाऊं संभाग मिला है। जय भारत सिंह को देहरादून के एडीएम पद से हटाते हुए सीडीओ उत्तरकाशी बनाया गया है।

(Visited 253 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In