प्रेमिका ने भेजी सगाई की फोटो, प्रेमी ने करवाचौथ के दिन उठाया खौफनाक कदम

Share this news

HARIDWAR: हरिद्वार के सिडकुल में नैनीताल के एक युवक ने करवाचौथ के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवक काफी दिनों से परेशान था। और अपनी प्रेमिका की किसी और से सगाई होने से परेशान भी बताया जा रहा है। पुलिस ने अन्य पहलुओं पर भी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया कि करवाचौथ के दिन युवक की प्रेमिका ने अपनी सगाई की फोटो भेजी थी। जिसके बाद युवक ने फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक, ललित कुमार नैनीताल के कुंडल गाँव का रहने वाला था। और हरिद्वार में सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। ललित ने मीनाक्षीपुरम कालोनी में किराये पर कमरा लिया हुआ था। शनिवार की सुबह अपने साथी कर्मचारियों ने ललित के कमरे का दरवाजा खटखटाया। काफी प्रयास के बावजूद अंदर से कोई जवाब नहीं आया। तब अनहोनी की आशंका में पुलिस को सूचना दी।

 

सिडकुल कोतवाली प्रभारी नितेश शर्मा ने जब दरवाजा तुड़वाया तो ललित का शव फांसी पर पंखे से लटका हुआ मिला। स्वजन से बातचीत और सहकर्मियों से पूछताछ में सामने आया है कि ललित का किसी युवती से प्रेम संबंध था। शुक्रवार को करवाचौथ के दिन युवती की सगाई हुई थी। युवती ने अपनी सगाई का फोटो ललित को भेजा था। जिसके बाद ललित ने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया था।

माना जा रहा है कि मानसिक रूप से परेशान होकर ललित ने खुदकुशी की है। सहकर्मियों ने पुलिस को यह भी बताया कि ललित पिछले कुछ दिनों से काफी उदास और चुपचाप रहता था। हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

(Visited 82 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In