CM धामी ने रानीबाग पुल जनता को किया समर्पित, कुमाऊं आने जाने वालों को होगी आसानी
HALDWANI: कुमाऊं की लाइफलाइन माने जाने वाले रानीबाग पुल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को समर्पित कर दिया। (Ranibag bridge inaugurated) 7.14 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल का सीएम धामी ने आज उद्घाटन किया।
लोक निर्माण विभाग भवाली ने 7.14 करोड़ रुपये की लागत से रानीबाग में डबल लेन पुल का निर्माण किया है। यह पुल 22 महीने में बनकर तैयार हुआ है। पुल के बनने से हल्द्वानी समेत पूरे पहाड़ के लोगों को फायदा होगा। खासकर पर्यटन सीजन के दौरान लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी।
पुल का निर्माण कार्य पूरा हुए करीब एक माह का समय हो चुका था,लेकिन अब तक वीआईपी के इंतजार में पुल का लोकार्पण नहीं हो सका था। इस कारण क्षेत्र से जाने वाले वाहनों को जाम का सामना करना पड़ रहा था.
रानीबाग के सिंगल लेन पुल के पुराना होने की वजह से लोक निर्माण विभाग हल्द्वानी भवाली खंड ने बगल में डबल लेन पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। जिसे वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद हिलवेज कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण की जिम्मेदारी मिली। नवंबर 2020 में काम की शुरुआत हुई। जिसको पूरा करने की अंतिम तिथि अप्रैल 2022 तक थी।
अक्टूबर 2021 में आपदा के कारण पुराने पुल का संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया था। जिस वजह से नए पुल का काम कुछ दिन रूकना पड़ा। आखिरकार सितंबर की पहली तारीख को यह पुल शुरू हो गया।