
मानसून से पहले बारिश का कहर, नंदप्रयाग में बादल फटा, केदारघाटी में भी उफान पर गाड गधेरे
CHAMOLI: पहाड़ों पर मानसून से पहले मौसम ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। गुरुवार शाम बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग के पास बादल फटने की खबर है। जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन समेत आपदा टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना में किसी तरहकी जनहानि की खबर नहीं है। रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में भी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त है, गाड गधेरे उफान पर हैं।
गुरुवार शाम को चमोली में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नंदप्रयाग के पास बादल फट गया। सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुँच गई हैं। फिलहाल बादल फटने से अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है। पुलिस ने लोगों से एहतियात बरतने और नदी नालों के पास न जाने की अपील की है।
इससे पहले बुधवार को भी चमोली के थराली में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ था। थराली में रामलीला मैदान के पास गदेरा उफान पर आ गया था, जिससे पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा आया था. मलबा की चपेट में आने से दो गाड़ियां दब गई थी।
केदारघाटी में भी बारिश का कहर
उधर रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में भी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। भारी बारिश के कारण कुसुमगाड़-भीरी गदेरा भी उफान पर आ गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल गया। कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। मलबा आने से केदारनाथ हाईवे भी बांसबाड़ा में बंद हो गया है। गुरुवार को दोपहर बाद रुद्रप्रयाग जिले के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई, जबकि कई जगहों पर ओले भी गिरे. मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे के बांसबाड़ा में पहाड़ी से भारी मलबा के साथ पत्थर भी गिर गए, जिस कारण हाईवे बंद हो गया।