
28 जनवरी को पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा, शीतकालीन यात्रा, शारदा कोरिडोर को मिल सकता है बड़ा बूस्ट
DEHRADUN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आने वाले हैं। इस बार प्रधानमंत्री 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करने देवभूमि आएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को निमंत्रण दिया था। जिसके बाद माना जा रहा ह कि पीएम मोदी 28 जनवरी को एक दिन के दौरे पर उत्तराखंड में रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने के अलावा कई प्रोजेक्ट की भी मॉनिटरिंग करेंगे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफने दौरे पर केदारनाथ में चल रहे पुननिर्माण कार्यों और बदरीनाथ मास्टरप्लान के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा शीतकालीन चारधाम यात्रा को लेकर भी बैठक करेंगे, साथ ही इस वर्ष चारधाम यात्रा को चुस्त दुरस्त बनाए जाने पर भी राज्य सरकार की तैयारियों का अपडेट ले सकते हैं। शीतकालीन यात्रा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का एक कार्यक्रम गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में रखने की भी योजना है। अगर मुखवा के लिए पीएम मोदी का समय मिलता है तो शीतकालीन यात्रा के लिए ये बडा बूस्ट होगा। सीएम धामी ने दिल्ली में मुलाकात के दौरान पीएम मोदी से आग्रह किया था कि राज्य सरकार उनका एक कार्यक्रम मुखबा में रखना चाहती है।
उत्तराखंड यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक खास प्रोजेक्ट शारदा रिवर फ्रंट डेवलेपमेंट पर भी चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि डायलॉग के साथ पॉडकास्ट में बताया कि शारदा रिवर फ्रंट डेवलेपमेंट एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इस प्रोजेक्ट के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विस्तार से बताया जाएगा, साथ ही बेहतर क्रियान्वयन के लिए उनके अनुभवों और मार्गदर्शन को भी इसमें शामिल किया जाएगा। चंपावत जिले में पर्यटन विकास के लिए टनकपुर क्षेत्र में शारदा कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है। जिसमें आसपास के क्षेत्र पूर्णागिरी मंदिर, शारदा रिवर फ्रंट, बूम क्षेत्र, चूका, रंकोची मंदिर, श्यामलाताल एवं अन्य स्थान शामिल हैं। फिलहाल इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का सीएम रहने के दौरान साबरमती नदी के किनारे खूबसूरत रिवर फ्रंट विकसित किया था। जहां टूरिज्म गतिविधियों के साथ साथ आध्यात्म को भी जोडा गया था। साबरमती रिवर फ्रंट आज पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना है। उत्तराखंड सरकार चाहती है कि शारदा रिवर फ्रंट भी इसी तर्ज पर विकसित हो सके। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का अनुभव औऱ मार्गदर्शन बेहद जरूरी है।