चौखुटिया से देहरादून पहुंची ऑपरेशन स्वास्थ्य पदयात्रा, सीएम को ज्ञापन देने जा रहे पदयात्रियों को पुलिस ने जबरन रोका

Share this news

DEHRADUN:  चौखुटिया में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और डॉक्टरों की तैनाती की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को लेकर शुरू हुआ जनआंदोलन ऑपरेशन स्वास्थ्य अब देहरादून  पहुंच चुका है। एक ओर प्रदेश सरकार राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष का जश्न मना रही है, वहीं यह पदयात्रा बीते 25 वर्षों के विकास की हकीकत बयां कर रही है। 24 अक्टूबर को चौखुटिया से पैदल यात्रा का जत्था सोमवार शाम को देहरादून पहुंचा लेकिन जोगीवाला चौक के पास पुलिस ने यात्रियों को जबरन रोकर बस में ठूंस दिया। अपने हक के लिए आवाज उठा रहे पदयात्रियों की पुलिस से काफी देर झड़प हुई।

बता दें कि अल्मोड़ा के चौखुटिया में 2 अक्टूबर से स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग को लेकर जन आंदोलन चल रहा है।24 अक्टूबर से पूर्व फौजी भुवन कठायत के नेतृत्व में दर्जनों लोग चौखुटिया से देहरादून की पद यात्रा पर निकले थे। गैरसैंण, श्रीनगर, ऋषिकेश होते हुए पदयात्रा सोमवार शाम देहरादून पहुंची। जहां आंदोलनकारी गांधी पार्क में आज रात धरने पर बैठने वाले थे।

लेकिन जोगीवाला चौक पर पद यात्रियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने यात्रियों को जबरन रोक लिया जिसके बाद वे सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। पदयात्री पैदल ही गांधी पार्क जाने की मांग करने लगे जिसके बाद पुलिस उन्हें बस में ठूंसने लगी। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस से झड़प हुई। खबर लिखने तक पदयात्रियी अपीन मांग पर अड़े रहे और उनके साथ जबरदस्ती करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।

पदयात्रियों का आज की रात गांधी पार्क में धरना देने का कार्यक्रम था जिसके बाद कल सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्यमंत्री धन सिंह रावत को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम है।

 

(Visited 84 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In