पीएम मोदी से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की मुलाकात, सीएम धामी दो दिन दिल्ली में रहेंगे

Share this news

DELHI/DEHRADUN:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेताओं की मुलाकात आम बात है। लेकिन आजकल उत्तराखंड के सांसदों, नेताओं की पीएम से मुलाकात चर्चाओं में रहती है। प्रदेश के पूर्व सीएम औऱ हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम मोदी से मुलाकात की। त्रिवेंद्र ने पीएम मोदी को पिरूल से बने प्रोड्क्ट भेंट किए जिस पर प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की।

बता दें कि उत्तराखंड के नेताओं का दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करना इन दिनों उत्तराखंड के सियासी गलियारों में खलबली मचा रहा है। पहले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की पीएम से गर्मजोशी भरी मुलाकात की तस्वीरें, फिर गणेश जोशी, उसके बाद पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, बुधवार को राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और अब पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीरों से सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। दो दिन पहले उत्तराखंड के सांसदों ने गृहमंत्री अमित शाह से भी भेंट की थी।

राज्य के नेताओं की पीएम मोदी से अलग अलग मुलाकातों की तस्वीरें सामने आने के बाद सियासी गलियारों में तरह तरह की बातें हैं। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी दिल्ली रवाना होने की चर्चाएं हैं। हालांकि राज्य के कई मसलों को लेकर सीएम धामी भी प्रधानमंत्री मोदी और अन्य मंत्रियों से मुलाकात करेंगे, लेकिन सीएम के दौरे की टाइमिंग और दूसरे नेताओं की मुलाकातों की तस्वीरों से चर्चाओं को बल मिल रहा है।

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पीएम मोदी को हिमालयन थ्रेड का मफलर और पिरूल से बन हैंडीक्राफ्ट भेंट किए। ये त्रिवेंद्र की बेटी कृति द्वारा डिजाइन किए गए हैं। पिरुल का ऐसा सुंदर इस्तेमाल देखकर प्रधानमंत्री ने बहुत प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान इकोफ़्रेंडली और पुनः इस्तेमाल हो सकने योग्य कारतूस के विषय में भी प्रधानमंत्री को त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

 

(Visited 254 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In