टिहरी में राजशाही का राज कायम, माला राज्यलक्ष्मी चौथा चुनाव जीती, बॉबी पंवार ने 1.62 लाख वोट लेकर जीता दिल

Share this news

TEHRI: लोकसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला रोचक होता जा रहा है। हालांकि उत्तराखंड की पाचों सीटों पर भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर बीजेपी की माला राज्यलक्ष्मी शाह ने चौथी बार जीत दर्ज की है। माला राज्यलक्ष्मी शाह 2012 में टिहरी उपचुनाव जीती थी, इसके बाद 2014 औऱ 2019 में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी।

2024 के आम चुनाव में माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 2 लाख 68  हजार से ज्यादा वोटों से ज्यादा अंतर से हराया। इस तरह आम चुनावों में रानी राज्यलक्ष्मी शाह ने जीत की हैट्रिक जमाई है। टिहरी लोकसभा सीट पर राजशाही का दबदबा कायम है।

रानी को 455949 वोट पड़े जबकि जोत सिंह गुनसोला को 187602  वोट पड़े। सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने किया है। संसाधनों और पार्टी शक्ति के अभाव में भी बॉबी पंवार 162469 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे।

 

(Visited 147 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In