बद्रीनाथ से लौट रही यात्री बस के ब्रेक फेल, बड़ा हादसा टला, बाल बाल बचे 30 यात्री

Share this news

Srinagar: बद्रीनाथ से लौट रही यात्री बस के साथ एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। गुरुवार को बद्रीनाथ धाम के दर्शनों से लौट रहे राजस्थान के तीर्थ यात्रियों की बस श्रीनगर के पास अचानक होकर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बस में 30 यात्री सवार थे।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11:10 बजे वाहन संख्या RJ27PB3699 बस जो बद्रीनाथ से जयपुर राजस्थान वापस जा रही थी। चमधार के पास ब्रेक फेल होने के कारण देवल गढ़ रोड पर अचानक पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। गनीमत रही कि हादसे में बड़ा नुकसान होने से बच गया। बस अगर नदी की तरफ गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुर्घटना में एक यात्री रोहताश कुमार पुत्र रामशरण निवासी बालीपुर राजस्थान उम्र 32 वर्ष के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है | जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से बेस चिकित्सालय भेज दिया गया है। कुछ यात्रियों पर हल्की चोटें आई हैं जिन्हे बेस हॉस्पिटल श्रीकोट भेजा गया।

(Visited 125 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In