पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमला, लोगों में आक्रोश, 5 आरोपी गिरफ्तार

Share this news

Rishikesh: ऋषिकेश में श्यामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत भल्ला फॉर्म में होली के दिन गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिक पर पड़ोसियों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पूर्व सैनिकों के साथ स्थानीय लोगों ने आज कोतवाली का घेराव किया और दोषियों को सख्त सजा की मांग की। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिक आशीष रावत होली के दिन अपने घर पर थे। इसी दौरान उनके पड़ोस में रहने वाले परिवार के लोग उनके घर पर जबरदस्ती घुसे और आशीष को घर से खींच कर बाहर ले गए। इस दौरान लाठी डंडों और धारदार हथियार से आशीष पर हमला किया गया। पूर्व सैनिक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

 

इस घटना पर स्थानीय लोगों और पूर्व सैनिकों में आक्रोश है। आरोप है कि बाहर के प्रदेशों से आए कुछ लोग गुंडागर्दी दिखाकर स्थानीय लोगों को परेशान कर रहे हैं। इस घटना का आरोपी दीक्षित परिवार भी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का है। घटना के विरोध में रविवार को बड़ी तादात में पूर्व सैनिकों ने कोतवाली में प्रदर्शन भी किया और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान पूर्व सैनिकों की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई।

 

फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

(Visited 165 times, 165 visits today)

You Might Be Interested In