पौड़ी:55 साल के व्यक्ति को गुलदार ने बेरहमी से मार डाला, लोगों में आक्रोश

Share this news

PAURI: बाघ और गुलदार के आतंक से पहाड़ों में आए दिन आम आदमी शिकार बनता जा रहा है। ताजा मामला पौड़ी जनपद के एकेश्वर विकासखंड के सिरौली गांव का है जहां घर लौट रहे 55 वर्षीय बुजुर्ग को गुलदार ने हमला करके बुरी तरह मार डाला। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने वन कर्मियों और प्रशासन की टीम के सामने जोरदार नारेबाजी करते हुए समय के स्थाई समाधान की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक सिरौली गांव के 55 वर्षीय पूरण सिंह सोमवार शाम करीब 7 बजे अपने घर को जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला किया और करीब एक किलोमीटर तक नीचे घसीटते हुए खेतों में ले गया।

स्थानीय ग्रामीण रातभर उनकी तलाश में लगे रहे। मंगलवार सुबह उनका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ। उनका सिर धड़ से अलग मिला।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से वन विभाग को बाघ और गुलदार की मौजूदगी की सूचना दे रहे थे लेकिन विभाग हर बार पल्ला झाड़ता रहा। आक्रोशित लोगों ने कहा कि जब तक विभाग और प्रशासन की तरफ से ठोस कार्रवाई नहीं की जाती वे शव को नहीं उठाने देंगे। लोगों ने मौके पर पहुंची टीम के सामने जमकर नारेबाजी की।

(Visited 1,097 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In