श्रीनगर में 4 साल के अयान को गुलदार ने बनाया निवाला, 24 घंटे में दूसरी घटना से इलाके में दहशत, दो दिन के लिए स्कूल बंद

Share this news

SRINAGAR:  पौड़ी के खिर्सू-श्रीनगर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोगों में दहशत है। तेंदुआ 24 घंटे के भीतर दो बच्चों को निवाला बना चुका है। पहले खिर्सू ब्लॉक में शनिवार को 11 साल के बच्चे को निवाला बनाया फिर रविवार रात को श्रीनगर के ग्लास हाउस में 4 साल के अयान को शिकार बनाया।  आक्रोशित लोगों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग करते हुए श्रीनगर बुघाणी रोड पर जाम लगाया।

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के ग्लास हाउस रोड पर सलामुद्दीन का छोटा बेटा अयान अंसारी (4) रविवार रात करीब नौ बजे घर के आंगन में बाहर निकला,  तभी घात लगाकर बैठा गुलदार उस पर झपट पड़ा औऱ घसीटकर ले गया। शोर सुनकर परिजन बाहर दौड़े लेकिन तब तक घर से 20 मीटर दूर अयान को बुरी तरह जख्मी कर गुलदार गायब हो गया। परिजन अयान को अस्पताल ले गए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

शनिवार को भी खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में गुलदार ने आंगन में खेल रहे 11 वर्षीय अंकित को अपना शिकार बनाया था। 24 घंटों के भीतर दो घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की है। आक्रोशित लोगों ने सोमवार को बुघाणी रोड़ पर जाम लगाया।

दो दिन स्कूल रहेंगे बंद

खिर्सू ब्लॉक में गुलदार के आतंक के बाद प्रशासन नींद से जागा है। प्रशासन ने स्कूलों में दो दिन के अवकाश की घोषणा कर दी है। इलाके के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय दो दिन तक बंद रहेंगे। ग्वाड़ गांव में वन विभाग ने 5 ट्रैप कैमरे लगाने के साथ गुलदार को पकड़ने के लिए 1 पिंजरा लगा दिया है। इसके साथ साथ श्रीनगर में ग्लास हाउस ओर हाइडिल कॉलोनी में एक एक पिंजरे लगाए गए हैं। मृतक बच्चों के परिजनों को 6- 6 लाख रुपये के मुआवजे की व्यवस्था करने की कार्रवाई वन विभाग ने शुरू कर दी है।

 

(Visited 344 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In