
इन मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित, जानिये क्यों?
KEDARNATH: केदारनाथ धाम में भू-स्वामित्व के साथ भवन देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने आज से आमरण अनशन शुरू कर दिया है। शनिवार और रविवार को दो दिन तीर्थ पुरोहित मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे। लेकिन आज से आमरण अनशन कर रहे हैं। गुस्साए तीर्थ पुरोहित समाज ने मांग पूरी ना होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि केदारनाथ आपदा को 10 वर्ष बीतने के बावजूद अभी तक उन्हें भू स्वामित्व नहीं मिला है। जबकि, ध्वस्त भवनों को लेकर भी सरकार गंभीर नहीं है। धाम में बिना तीर्थ पुरोहितों को विश्वास में लिए भवनों से छेड़छाड़ की जा रही है। तीर्थपुरोहितों की मांग है कि आपदा में बहे भवनों के स्थान पर जो निर्माण हुए वे भवन उन्हें सौंपे जाएं।
तीर्थपुरोहितों ने कहा कि केदारनाथ धाम में चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर सरकार को अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए। इसके साथ ही तीर्थ पुरोहितों ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में लगी सोने की परत की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी दोहराई। तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा