जस्टिस राकेश थपलियाल की तीखी टिप्पणी से गैरसैंण पर गरमाया पारा, नेताओं से कहा, जनता को गुमराह मत करो, बस अटैची लेकर पहुंच जाते हो

Share this news

NAINITAL: गैरसैंण को लेकर एख बार फिर चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब तक गैरसैंण सिर्फ चुनावी जुमलों और नेताओं के लुभावने वादों तक ही सीमित था, लेकिन अब उत्तराखंड हाईकोर्ट के जज जस्टिस राकेश थपलियाल ने सख्त टिप्पणी करते हुए नेताओं को नसीहत दी है कि गैरसैंण पर लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करो। जस्टिस थपलियाल की टिप्पणी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

दरअसल कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि 2027 में कांग्रेस की सरकार बनाओ, मैं गैरसैंण को राजधानी बनाऊंगा। कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान जब गैरसैंण का जिक्र आया तो जस्टिस थपलियाल ने राजनेताओं के झूठे और जनता को गमराह करने वाले वादों की पोल खोल कर रख दी।

जस्टिस थपलियाल ने अखबार की एक खबर का रेफरेंस देते हुए कहा कि, 2027 में हमें जिताओ और गैरसैंण हम राजधानी बनाकर दिखाएंगे।  मतलब उत्तराखंड की पब्लिक बेवकूफ होगई ना…जब चाहे बेवकूफ बनाओ….क्यों नहीं इन पॉलिटिकल लोगों के खिलाफ हम एक्शन लें….झूठा स्टेटमेंट देते हो…मिसगाइड करते हो पब्लिक को….तिनका नहीं,  जुड़ा बहुत कुछ है वहां (गैरसैंण) पे….8000 करोड़ की प्रॉपर्टी है वो..मैं लाइव स्ट्रीमिंग में ओपन बोल रहा हूं…गैरसैंण में 8000 करोड़ी की प्रॉपर्टी है..पूरा  इंफ्रास्ट्रक्चर है..कोई भी जाकर विजिट करके देख ले…इन लोगों को केवल अटैची लेकर जाना है…और अगर हिल में होता न कैपिटल,,,तो आज उत्तराखंड स्टेट कुछ औऱ  होता…गांव गांव में हॉस्पिटल होते,..गांव गांव में स्कूल होते,,,गांव गांव में लाइट होती…आपको सारा डेवलपमेंट नजर आ रहा है देहरादून में….

गैरसैंण में खानापूर्ति के लिए किए जा रहे विधानसभा सत्रों पर भी जस्टिस थपलियाल ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा…आप गैरसैंण में जो विधानसभा सत्र कर रहे हैं, हम चाहें तो उसे भी रोक सकते हैं। जब तक ठोस नीति औऱ इच्छाशक्ति नहीं दिखती, ये सब दिखावा है। जस्टिस थपलियाल ने जनता से अपील की कि, अब सिर्फ सोशल मीडिया तक ही नही बल्कि सड़को पर उतरकर अपने हक के लिए आवाज उठानी होगी।

 

(Visited 402 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In