डेमोग्राफी चेंज पर भिड़े जौनसार के दो नेता, विधानसभा में प्रीतम सिंह और मुन्ना सिंह चौहान के बीच तीखी बहस

Share this news

DEHRADUN:  उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष में विधानसभा तक विशेष सत्र चल रहा है। इस दौरान विधानसभा में जौनसार के दो नेताओं मुन्ना सिंह चौहान और प्रीतम सिंह के बीच तीखी बहस हो गई। दोनों नेताओं को सियासी प्रतिद्वंदी भी माना जाता है।

दरअसल 25 साल के उत्तराखंड में विकास के कामों और ज्वलंत मुद्दों पर सदस्य चर्चा कर रहे थे। चकराता विधायक और वरिष्ठ कांग्रेसी प्रीतम सिंह बोल रहे थे तो मुन्ना सिंह चौहान बार बार उठकर अध्यक्ष के सामने अपनी बात रख रहे थे। डेमोग्राफिक चेंज और अवैध लोगों को हटाने के मामले पर मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बनभूलपुरा में जब अवैध लोगों को हटाया तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्च चली गई। इस पर कांग्रेस के तमाम विधायकों ने कड़ा एतराज जताया और मुन्ना सिंह को घेरा।

मामला अभी आगे बढ़ा ही था कि बार बार टोकने से प्रीतम सिंह गुस्से में नजर आए। मुन्ना सिंह चौहान ने फिर टोका तो प्रीतम सिंह गुस्से में बोल पडे क्या दिक्कत है यार… बार बार इसी तरह बीच में बोल रहा है….इस पर मुन्ना सिंह ने भी जवाब में कहा कि मुझे धमकाने की कोशिश मत करना…धमकाना मत…दोनों के बीच कुछ सेंकेड तक गरमागरमी चलती रही।

 

 

 

 

(Visited 3,053 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In