ओलंपिक हॉकी में भारत का लगातार दूसरा मेडल, स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता

Share this news

DEHRADUN:  पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल का मैच जीत लिया है। भारत ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया। भारत का ओलंपिक में हॉकी में ये लगातार दूसरा मेडल है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

हरमन के लडाकों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया। ब्रॉन्ज मेडल मैच के पहले क्वॉर्टर में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं। दूसरे क्वॉर्टर में स्पेन को पेनल्टी शूट आउट मिला। इसका फायदा उठाते हुए स्पेन ने मैच का पहला गोल दाग दिया। भारत 0-1 से पिछड़ गया था।

इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर के आखिर में भारत ने वापसी की और मिले पेनल्टी क्वॉर्टर में कप्तान हरमनप्रीत ने 30वें मिनट में गोल दागकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरे क्वॉर्टर में भारत ने एक और गोल दागा। भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। एक बार फिर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इसका फायदा उठाते हुए स्पेन के गोल पोस्ट को धवस्त कर दिया।

आखिरी मिनट में स्पेन को लगातार 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन पीआर श्रीजेश की शानदार डिफेंस के कारण भारत मैच जीतने मे सफल रहा। गोलकीपर श्रीजेश के शानदार करियर का ओलंपिक मेडल के साथ अंत हो गया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में 10 गोल दागे। सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी से 3-2 की हार का सामना करना पड़ा था। इससे भारत का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया था।

(Visited 58 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In