उत्तराखंड प्रीमियर लीग: क्लोजिंग सेरेमनी में नेगी दा, पांडवाज के गीतों पर झूम उठा स्टेडियम
DEHRADUN: देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड प्रीमियर लीग का आज समापन हो गया। क्लोजिंग सेरेमनी में गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और पांडवाज़ बैंड की धमाकेदार प्रस्तुतियों ने वहां मौजूद दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। नेगी दा और पांडवाज को सुनने स्टेडियम में अन्य दिनों की तुलना में जबरदस्त भीड़ उमड़ी।
प्रीमियर लीग के फाइनल मैच से पहले रंगारंग क्लोजिंग सेरेमनी रखी गई जिसमें लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने दमदार प्रस्तुति दी। वहीं, पांडवाज बैंड ने भी अपने ही अंदाज में समां बांधा। इस दौरान पूरा स्टेडियम उत्तराखंडियत के रंग में रंगा नजर आया।
नेगी दा ने जै बदरी केदारनाथ, हिमवंत देश होला त्रिजुगीनारैण, त्वी छै त्वी छै मेरी सौंजड़्या लैक जैसे गीतों से दर्शकों को उत्तराखंड की धार्मिक महत्ता के दर्शन भी कराए और युवाओं को खूब झूमने पर भी मजबूर कर दिया। पांडवाज बैंड ने भी ने मेरी गजणा, हाथ मा गंजेली राधा, और जागर गाकर दर्शकों को खूब देर तक थिरकने दिया। बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचे दर्शकों ने भी क्लोजिंग सेरेमनी का जमकर लुफ्त उठाया।
15 सितंबर से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले उत्तराखंड प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कलाकारों को बुलाया गया था , लेकिन स्थानीय लोगों को इस बात पर रोष था। क्लोजिंग सेरेमनी में उत्तराखंड के लोक कलाकारों को मौका दिया गया। जिसका असर भी मैदान में देखने को मिला।