गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग, सिलेंडर के धमाकों से दहशत में लोग, ड्राइवर सकुशल

Share this news

Tehri: गुरुवार सुबह श्रीनगर-टिहरी मार्ग पर एक के बाद एक धमाकों की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। दरअसल यहां कांडीखाल के पास गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई जिसके बाद कई सिलेंडर में ब्लास्ट हुए। गनीमत रही कि ड्राइवर समय रहते ट्रक से बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई। बारिश के कारण आग आसपास के क्षेत्र में नहीं फैल सकी, लेकिन ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब श्रीनगर से गैस सिलेंडर लेकर एक ट्रक टिहरी जा रहा था। कांडीखाल के पास अचानक से ट्रक में आग लग गई जिसके बाद स्थानीय लोगों को सिलेंडर फटने के एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दिए। इससे लोग दहशत में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही कीर्तिनगर से फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम को मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है ट्रक में आग लगने से 10 से 12 सिलेंडर फट गए कई सिलेंडर सड़क पर बिखर गए। मौके पर पुलिस टीम को तैनात किया गया है। सिलेंडर फटने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गैस सिलेंडर हवा में उड़कर ब्लास्ट हो रहे थे। हालांकि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक गैस सिलेंडर लेकर श्रीनगर से टिहरी की ओर आ रहा था। कांडीखाल के समीप गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया है। ट्रक में सिर्फ चालक था, उसने भागकर जान बचाई। ट्रक में आग लगने से टिहरी – श्रीनगर कांडीखाल के पास बंद है। ब्लास्टिंग से पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया। उधर, जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को सूचना देने पर हाइवे खोलने की कार्रवाई की जा रही है। ट्रक में आग लगने की कुछ देर बाद बारिश होने से आग बुझ गई।

(Visited 264 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In