रातभर थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे पूर्व सीएम, सुबह होते ही योग अभ्यास, जाने क्यों

Share this news

HARIDWAR: कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्द मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत अलग अंदाज में नजर आए। हरीश रावत शुक्रवार को रातभर बहादराबाद थाने के बाहर धरने पर बैठे रहे और सुबह उठते ही थान के बाहर योगा करके सबका ध्यान खींचा। (ex cm Harish rawat staged dharna and performed yoga outside bahadrabad thana)हरीश रावत के साथ उकी बेटी और हरिद्वार ग्रामीण से विधायक अनुपमा रावत और अन्य कांग्रेसी भी थे।

दरअसल  त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इन्हें वापस लेने की मांग को लेकर हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपम रावत दो दिन से बहादराबाद थाना परिसर में धरना दे रहे हैं। धरने के दूसरे दिन शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी यहा पहुंचे और सरका पर पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

हरीश रावत थाने के बाहर ही धरने पर बैठ गए और मुकदमे वापस लेने तक थाना परिसर में धरना देने की घोषणा की है। इस दौरान उन्‍होंने भाजपा सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई बेहद जरूरी है, अगर विपक्ष ने यह लड़ाई नहीं लड़ी तो भाजपा सरकार पूरे विपक्ष को कपड़े में लपेट कर गंगा में बहा देगी।

उधर शनिवार को सुबह उठकर उन्होंने थाने के सामने ही योग शुरू कर दिया। हरीश रावत ने भजनों के साथ योग शुरू किया तो हर किसी का ध्यान उनकी ओर चला गया। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 

 

(Visited 203 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In