हाइवे पर आया हाथियों का झुंड और पिकअप में रखा सारा अनाज चट कर गए

Share this news

KOTDWAR:  उत्‍तराखंड के कोटद्वार पौड़ी नेशनल हाइवे का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां कोटद्वार-दुगड्डा के बीच हाथियों के झुंड ने सड़क पर जा रही एक मैक्‍स पिकअप पर धावा बोल दिया और वाहन में रखा सारा अनाज चट कर गए। (elephant creates ruckus on kotdwar pauri highway) पिकअप चालक ने किसी तरह वाहन छोड़कर जान बचाई। वन विभाग की टीम ने आतिशबाजी करके हाथियों को भगाया।

जानकारी के मुताबिक ये वीडियो शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे का है। पौड़ी कोटद्वार हाइवे पर दुगड्डा के नजदीक खोह नदी से हाथियों का झुंड सड़क पर आ गया। इस दौरान कोटद्वार से दुगड्डा की ओर सामान लेकर जा रहे मैक्स पिकअप वाहन को हाथियों ने घेर लिया। मौका मिलते ही पिकअप चालक वाहन से कूदकर दूर जा पहुंचा। लेकिन देखते ही देखते हाथी पिकअप वाहन में रखे अनाज को चट कर गए। हाथियों के आने के कारण सड़कों के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। करीब एक घंटे तक हाथी वाहन में रखे अनाज को खाते रहे। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पटाखे छोड़कर हाथियों को जंगल की तरफ भगाया।

 

(Visited 517 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In