अल्मोड़ा: नशे के लिए नहीं दिए पैसे तो नशे के आदी कलयुगी बेटे ने मां की कर दी निर्मम हत्या

Share this news

ALMORA:  नशा न सिर्फ युवाओं को खोखला कर रहा है बल्कि नशेड़ी कई बार अपनों को ही मौत के घाट उतारने से पीछे नहीं हट रहे। अल्मोड़ा के दन्या क्षेत्र में एक नशेड़ी ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि मां ने उसे नशे के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था। हत्या के बाद आऱोपी कई घंटों तक शव के साथ बैठा रहा और सुबह होते ही फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक ये वारदात दन्या थाना क्षेत्र के नैनोली गांव में शनिवार देर रात घटी। पुलिस के मुताबिक 60 वर्षीय गोपुली देवी पत्नी लीलाधर भट्ट अपने 32 वर्षीय बेटे गोकुल चंद्र के साथ रहती थीं। बताया जा रहा है कि दोनों में आपसी कलह हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था। बेटा अक्सर मां के साथ मारपीट करता था। गोकुल नशे का आदी था, बताया जा रहा है कि शनिवार रात मां-बेटे के बीच किसी बात को लेकर फिर से विवाद हो गया था। इसी दौरान गोकुल ने धारदार हथियार से मां का कत्ल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। घटना से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश दी अल्मोड़ा रोड़ जागनाथ होटल से 50 मीटर पहले दन्या की ओर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त नशे का आदी है, नशे के लिये पैसे मांगने पर अक्सर पह मां से मारपीट करता था।

 

(Visited 175 times, 7 visits today)

You Might Be Interested In