देहरादून-दिल्ली के बीच गुरुवार से चलेगी 160 किमी रफ्तार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस, 3 घंटे में पूरा होगा सफर, आज हुआ ट्रायल

Share this news

DEHRADUN: उत्तराखंड से जल्द ही देश की सुपरफास्ट वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। 25 मई से देहरादून से दिल्ली के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस चलेगी। इसका ट्रायल मंगलवार को सफलता से पूरा हो गया, जब वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना की गई। आठ कोच की ट्रेन में लोको पायलट, मैनेजर और अटेंडेंट रवाना हुए। यह ट्रेन देहरादून से वाया सहारनपुर आनंद विहार रेलवे स्टेशन तक जाएगी। इस ट्रेन से वाया हरिद्वार देहरादून-नई दिल्ली का सफर 3 घंटे से भी कम समय में पूरा होगा।

देहरादून से चलने वाली यह ट्रेन देश की 18वीं वंदे भारत ट्रेन होगी। 25 मई को सुबह 11 बजे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन को भव्य रूप से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। 24 मई को दोनों प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी जाएगी।

रेलवे के मुताबिक दून रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन देहरादून से सुबह 11 बजे चलेगी, हालांकि विस्तृत शेड्यूल का अभी इंतजार है।

देहरादून से नई दिल्ली के बीच फिलहाल शताब्दी, जनशताब्दी, उत्तरांचल एक्सप्रेस, मसूरी, देहरादून-इंदौर, उज्जैनी, नंदा देवी एसी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें संचालित हो रही है। इन ट्रेनों को 314 किमी का सफर तय करने में करीब छह घंटे लगते हैं। लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस तीन से साढ़े तीन घंटे में 314 किमी इस ट्रेन की औसत रफ्तार 160 किमी प्रतिघंटा है। 16 कोच की इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ट्रेन में एसी चेयर कार के अलावा एसी एक्जीक्यूटिव कार भी है। एसी चेयर कार का किराया 900-1000 रुपये और एसी एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1400 रुपये के आसपास प्रस्तावित है।

 

(Visited 621 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In