जी-20 के लिए पहुंचे विदेशी मेहमानों पर चढ़ा छोलिया का रंग, भव्य स्वागत के बाद जमकर थिरके
Dehradun: टिहरी के नरेद्रनगर में आयोजित होने जा रही जी-20 समिट की बैठक के लिए विदेशी मेहमान देवभूमि पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को चीन और इटली के 10 मेहमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर मेहमानों का तिलक लगाकर देवभूमि में भव्य स्वागत किया गया। मेहमानों के स्वागत में छोलिया नृत्य किया गया, छोलिया की धुन पर मगन होकर विदेशी मेहमान भी थिरकने लगे।
एयरपोर्ट पर छोलिया नृत्य की पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर प्रस्तुति दी रहे कलाकारों को देखकर मेहमान खुद को नहीं रोक पाए और महिलाओं के साथ ही पुरुष मेहमानों ने भी उत्तराखंड के गीत-संगीत पर कलाकारों संग सुंदर नृत्य किया। सभी मेहमान एयरपोर्ट पर हुई मेहमाननवाजी से काफी खुश एवं अभिभूत नजर आए। विदेशी डेलिगेट्स ने छोलिया नृत्य कर रहे कलाकारों के साथ सेल्फी ली। जिसके बाद वे नरेंद्रनगर के लिए रवाना हो गए।
बता दें कि नरेंद्रनगर के ओणी गांव में 25 से 27 मई तक जी 20 बैठक होनी है. बैठक में शामिल होने वाले मेहमानों को उत्तराखंड के पारंपरिक पकवान,वेशभूषा और संस्कृति से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा।