
बदरीनाथ हाइवे पर खड़ी कार से शव बरामद होने पर इलाके में सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच
RUDRAPRAYAG: बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में लाल रंग की बंद कार में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। वाहन से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की। इससे पहले जोशीमठ क्षेत्र में भी एक कार में जली हुई महिला का शव बरामद हुआ था।
दरअसल कुछ दिन से बदरीनाथ राजमार्ग पर नरकोटा के पास लाल रंग की बैलेनो कार संख्या DL8CAU 5651 खड़ी थी। कार से अचानक बदबू आने पर स्थानीय लोगों को शक हुआ, जिसके बाद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी कंपनी के प्रतिनिधि नेपिल्स को सूचित किया। लोगों के मुताबिक ये कार चार दिन से इसी जगह पर खड़ी है।
पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग विकास पुण्डीर ने बताया कि पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के लिए घटनास्थल को सुरक्षित किया गया है। साथ ही नजदीकी जनपद पौड़ी के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी सहित आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है।
बता दें कि पिछले दिनों जोशीमठ में भी एक जली हुई कार से महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस आर्थिक तंगी के चलते महिला ने खुदकुशी कर ली थी। अब रुद्रप्रयाग में इस तरह की घटना से सनसनी फैल गई है।