सरे राह डेरा प्रमुख की हत्या से दहला नानकमत्ता, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाई गोलियां, एसआईटी करेगी जांच

Share this news

SITARGANJ:  चुनावी व्यस्तता के बीच ऊधमसिंह नगर में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। गुरुवार की सुबह नानकमत्ता गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा जब दो बाइक सवार बदमाशों ने कार सेवा डेरा प्रमुख, नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया। गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वारदात के बाद बदमाश फरार हो गए, लेकिन उनकी ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद एक बार फिर से कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

लोग तत्काल गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएसपी मंजुनाथ टीसी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। बाइक पर पीछे बैठे हमलावर ने दो गोली मारी। घटनास्थल से सुबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर है। उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख की हत्या और जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह सरदार तरसेम सिंह डेरे के दरवाजे के बाहर कुर्सी पर बैठे थे। तभी दो बाइक सवार तेजी से उनकी तरफ आते हैं,इसे देखकर तरसेम सिंह उठकर दूसरी तरफ जाते हैं, लेकिन इसी बीच अचानक उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं। गोलियां लगने से तरसेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उनके समर्थकों ने उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया , जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड को नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के जल्द होने वाले चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार नानकमत्ता में बाबा तरसेम की हत्या करने वाले आरोपी 19 मार्च से नानकमत्ता गुरुद्वारा की सराय में रह रहे थे। सराय में उनकी आईडी आधार कार्ड और हेल्थ कार्ड भी मिले हैं। इसके हिसाब से वह पंजाब के रहने वाले थे। लेकिन पुलिस को आशंका है कि आईडी फर्जी हो सकती है।

उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने इस हत्याकांड पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस उन बदमाशों को जल्द पकड़ लेगी। एसआईटी को इस हत्याकांड की जांच हाई प्रियोरिटी के साथ करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा और जांच एजेंसियों से भी आग्रह किया गया है कि अगर उनके पास इस घटना से जुड़ी कोई सूचना हो तो शेयर करें।

 

(Visited 279 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In