हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों का जाना हाल, कहा उपद्रवियों को छोड़ेंगे नहीं

Share this news

HALDWANI:  हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में गुरुवार शाम को भड़की हिंसा के बाद तनाव व्याप्त है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह दामी ने आज घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोतवाली में जाकर घायल पुलिसकर्मियों का हाल चाल जाना। सीएम धामी अस्पताल पहुंचे और घटना में घायल पीड़ितों से मुलाकात करके उनका हाल चाल जाना। सीएम ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और जो भी इसके पीछे संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंसा की घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे और यहां घायलों व पीड़ितों से कुशलक्षेम पूछी। सीएम धामी ने हल्द्वानी बनभूलपुरा के हालातों का जायजा लिया और शासन प्रशासन से हालातों को लेकर विस्तार से चर्चा की।

सीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम कोर्ट के आदेश पर पहले से हो रहा था। लेकिन यह हमला सुनियोजित था। जिस तरह से हमारी पुलिस पर हमला हुआ है। यह बहुत ही दुख की बात है। यह देवभूमि है। इन लोगों ने कानून तोड़ा है और देवभूमि की छवि को खराब करने का काम किया है। कई पत्रकारों को भी बुरी तरह से पीटा गया है। जिस तरह से उनकी हत्या का प्रयास हुआ है। जिन लोगों ने संपत्ति जलाई है। वीडियो फुटेज के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहां जो भी सामान एकत्रित किया गया था उस पर कार्रवाई होगी।

 

गौरतलब है कि गुरुवार को भड़की हिंसा के बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू जारी है। फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं। पैरा मिलिट्री फोर्स चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है।

 

(Visited 86 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In