सीएम धामी ने लिया पौड़ी जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं का संज्ञान, अफसरों को सुविधाएं दुरस्त करने के निर्देश

Share this news

DEHRADUN/PAURI:  पौड़ी जिला अस्पताल अव्यवस्थाओं के चलते एख बार फिर से चर्चा में है। पौड़ी बस हादसे के बाद घायलों के उपचार के दौरान कई अव्यवस्थाएं सामने आई थी जिसके बाद व्यापार संघ ने सोमवार को पौड़ी बंद का ऐलान किया था। अब इन अव्यवस्थाओं का सीएम धामी ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने डीएम पौड़ी और स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल में तत्काल सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पौड़ी बस हादसे के मृतकों के परिजनों को 3-3 लाख रुपए के अतिरिक्त मुआवजे का ऐलान किया है।

बता दें कि बस हादसे के बाद जिला अस्पताल में अव्यवस्थाएं फैली थी। घायलों का उपचार मोबाइल की रोशनी में किया जा रहा था। जिसके बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश था। इसके विरोध में व्यापार संघ औऱ स्थानीय लोगों ने सोमवार को पौड़ी बंद का ऐलान किया था।

जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं की शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने इस मामले में पौड़ी डीएम से रिपोर्ट तलब की है, साथ ही कहा है कि लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए, अस्पताल में आपात स्थिति के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड में दूर दराज तक स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क उपलब्ध है। ऐसे में अस्पतालों में गंभीर बीमार या घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश भर के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही, आवश्यक दवाई ओर मेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता हर वक्त सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने बस हादसे में मृतक परिजन को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अतिरिक्त 3 लाख रुपए और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने बस हादसे के कारणों की जांच कर परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

(Visited 1 times, 2 visits today)

You Might Be Interested In