नकल विरोधी कानून से होगी भर्ती घोटालों की सर्जरी, CBI जांच से भर्तियां लटकाना चाहती है कांग्रेस: CM धामी

Share this news

CHAMPAWAT: मुख्यमंत्री पुष्कर धाम चंपावत के दो दिन के दौरे पर थे। इस दौरान  नकल विरोधी कानून के लिए युवाओं द्वारा आयोजित आभार रैली में सीएम ने प्रतिभागकिया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से प्रदेश में परीक्षाओं में धांधली कैंसर की तरह फैलती जा रही थी। इसके परमानेंट इलाज के लिए हमें सर्जरी करनी पड़ी और अब सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने से कोई इस बारे में सोच भी नही सकेगा।

युवाओं की आभार रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने वाले 60 लोगों को जेल भेज चुकी है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के नकल माफिया प्रदेश के युवाओं के भविष्य के लिए कैंसर साबित हो रहे थे जो कीमोथेरेपी से ठीक नहीं हो सकते थे। ऐसे में नकल विरोधी कानून के जरिए इनकी सर्जरी करनी पड़ी। पहले हमने पेपर लीक के आरोपियों को जेल भेजा,उकी संपत्तियां जब्त की। जब हमने देखा कि औरज्यादा सख्त कार्रवाई की जरूरत ह तो हम देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं। अब परीक्षाओं में कोई धांधली नहीं हो पाएगी। ये सब घपले सालों से चल रहे थे पहली बार हमने इसके खिलाफ साहस दिखाया और घोटाले करने वालों के खिलाफ जांच कराई और जेल में डाला।

भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच पर सीएम ने कहा कि वे लोग ही सीबीआई का राग अलाप रहे हैं जो सीबीआई की दिल्ली से देहरादून तक विरोध करते रहे हैं। वो लोग चाहते हैं कि सीबीआई के पास मामला चला जाए और भर्तियां 5-7 साल तक लटक जाएं। लेकिन अब ऐसा नही होगा। हमने सभी भर्तियों का कलेंडर जारी किया है। और तय समय के हिसाब से सभी भर्तियां करवा रहे हैं।

इससे पहले सीएम धामी ने चंपावत में संभागीय निरीक्षक प्राविधिक कार्यालय के शुभारंभ किया। सीएम ने कहा कि चंपावत के विकास का जो संकल्प हमने लिया है उसी कड़ी में आज ARTO कार्यालय की इस मांग को पूरा किया गया है पहले चंपावत में ARTO कार्यालय के न होने के कारण यहां के लोगों को 72 किमी दूर टनकपुर जाना पड़ता था आज से सभी को इस समस्या से निजात मिल जाएगा हमारी सरकार चंपावत के विकास के लिए कृत संकल्पित है और आदर्श चंपावत का संकल्प ही हमें आदर्श उत्तराखंड की तरफ ले जाएगा।

 

(Visited 74 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In