CM ने कहा सशक्त उत्तराखंड का विकासोन्मुखी बजट, विधायकों ने वित्तमंत्री अग्रवाल को खिलाई मिठाई
DEHRADUN/GAIRSAIN: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया है। वित्तमंत्री ने प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा सदन में कुल 77404.08 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पिछले साल के मुकाबले 18.05 फीसदी अधिक है। सरकार को 76592.54 करोड़ रुपए की कुल प्राप्तियां होने की संभावना है। इस साल के बजट में पूंजीगत व्यय में 21.16 फीसदी की वृद्धि हुई है। बजट में युवाओं पर खासफोकस किया गया है। जोशीमठ भू धंसाव से प्रभावितों को राहत और पुनर्वास के लिए भी 1000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
विभागवार नजर डालें तो धामी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और महिला एवं युवाओं से जुड़ी योजनाओं पर ज्यादा पैसा दिया है। इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीणविका पर भी बजट आवंटन का संतुलन रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वित्तमंत्री को बधाई देते हुए बजट को “सशक्त उत्तराखण्ड का विकासोन्मुखी बजट करार दिया है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर आधारित ये बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला बजट है। ये बजट हमारे सशक्त उत्तराखंड @2025 के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है। नए उत्तराखंड के संकल्प का बजट है। इसमें जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी महत्व दिया गया है। इस बजट में युवाओं की भी विशेष चिंता की गई है। रोजगार और स्वरोजगार का परिवेश बनाने पर बल दिया गया है। 50 हजार पॉलीहाउस के लिए बजट में 200 करोड़ का प्रावधान किया है। एप्पल मिशन, कीवी मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।
उधर भराड़ीसैंण में लोकहितैषी बजट पेश करने पर भाजपा विधायकों और मंत्रीगणों ने वित्तमंत्री अग्रवाल का मुहं मीछा कर बधाई दी। अग्रवाल ने कहा कि 2023-24 का बजट राज्य के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इससे सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।