भीमताल में काम कर रही ईसाई संस्था पर धर्मांतरण कराने का आरोप,स्थानीय युवाओं ने कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन  

Share this news

BHIMTAL:  भीमताल के सात ताल और आसपास के गांवों में ईसाई संस्थाओं द्वारा स्थानीय महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराए जाने के आरोप लगे हैं। स्थानीय लोगों ने इस बाबत कुमाऊं कमिश्नर से शिकायत करके उन्हें ज्ञापन सौंपा है। कुमाऊं कमिश्नर से मामले की जांच कराने की बात कही है।

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज भट्ट ने आरोप लगाया बीते रविवार को सातताल में कार्यरत ईसाई संस्था वाईएमसीए द्वारा क्षेत्र के कुछ ग्रामीण महिलाओं का धर्मांतरण कराया जा रहा था। जिसका पुरजोर विरोध किया गया। स्थानीय युवाओं के दखल के बाद उन परिवारों को धर्मांतरण से बचाया गया।

मनोज भट्ट ने कहा कि इसकी शिकायत प्रशासन को की गई लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए हिंदु युवाओं का प्रतिनिधिमंडल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मिला औऱ उन्हें इस बाबत तज्ञापन सौंपा। मनोज भट्ट ने कहा कि जब हिंदू लोग वहां पहुंचे तो वाईएमसीए उल्टा उन पर पूजा में बाधा डालने का आऱोप लगाने लगी, जबकि वहां मौजूद महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि उन्हें सिलाई, कढ़ाई सिखाने के बहान यहां बुलाया गया था और उन्हें धर्मांतरण के लिए कहा जा रहा था।

मनोज भट्ट ने आरोप लगाया कि क्रिश्चियन संस्था ने ऐसे हथकंडों से भीमताल के तिरछाखेत, भूमियाधर और मेहरागांव में कई परिवारों का धर्मांतरण करा दिया है, जिसकी पुष्टि बीएलओ की रिपोर्ट में भी हो जाती है। कमिश्नर को ज्ञापन देते हुए मनोज भट्ट ने मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

(Visited 44 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In