फिसलकर घायल हो गया विदेशी पर्यटक, घस्यारी महिलाओं ने स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक पहुंचाया
BAGESHWAR: साथियों के साथ बागेश्वर घूमने आया रूसी नागरिक अमस्यारी गांव के पास फिसलकर घायल हो गया। रूसी पर्यटक मदद के लिए चीखता रहा। पास में घास काट रही महिलाओं ने उसकी आवाज सुनी और उसे स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद वह वाहन से अमस्यारी की ओर रवाना हुआ। जानकारी के […]