सड़क पर शराब पीकर, पुलिस को चैलेंज करने वाले बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ी, कैंट थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

Share this news

DEHRADUN: उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। यूट्यूबर बॉबी कटारिया ने पहले सड़क पर खुलेआम शराब पीकर नियमों को तोड़ा। और जब पुलिस ने उसे ट्रेस करने की बात कही तो खुलेआम केस दर्ज करने की चुनौती देने लगा। case registered against boby kataria for consuming alcohol in public place) बहरहाल पुलिस ने उसकी इच्छा पूरी करते हुए बॉबी कटारिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 290, 336, 342, और आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। इससे बॉबी कटारिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

दरअसल बॉबी कटारिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह देहरादून की सड़क पर बीचोंबीच बैठा था शराब की बोतल से पैग बना रहा था। उसके इस वीडियो पर कई लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी, जिसका संज्ञान पुलिस ने लिया था। लेकिन पुलिस ने संज्ञान क्या लिया, बॉबी कटारिया उल्टे पुलिस को ही केस दर्ज करने के लिए चुनौती देने लगा। बॉबी कटारिया ने भी फेसबुक वॉल पर पुलिस की कार्यवाही को चैलेंज के रूप में बताते हुए इसे सिर्फ आम व्यक्ति के खिलाफ हो रही कार्रवाई के जैसा बताया था

मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार के निर्देशों पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। बॉबी कटारिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 290, 336, 342, और आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि देवभूमि की छवि को बिगाड़ने का माहौल खराब करने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी और ऊपर से पुलिस को चैलेंज करना भी कहीं से भी जायज नहीं ठहराया जा सकता।

 

विवादों का बॉबी

बाबी कटारिया गुरुग्राम का रहने वाला है। वह यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फालोवर हैं। उसका असली नाम बलवंत कटारिया है। बाबी कटारिया का विवादों से पुराना नाता है। दिसंबर 2017 में गुरुग्राम पुलिस ने थाने में हंगामा करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने को आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली में भी उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं।

 

(Visited 1,233 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In