उफनाते नाले में पलट गई यात्री बस, यात्रियों की अटकी रही सांसे, सभी सही सलामत
RAMNAGAR: उत्तराखंड में बेमौसम बरसात औऱ बर्फबारी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है। रामनगर में उफनाते बरसाती नाले में एक यात्री बस फंसकर पलट गई। गनीमत रही कि यात्री समय रहते बस की छत पर चढ़ गए और उकी जान बचाई जा सकी।
जानकारी के मुताबिक कोसी बैराज से आगे टेड़ा गाव के तिलमठ मन्दिर के समीप एक यात्री बस अचानक उफनाते नाले को पार करते वक्त फंस गई। ड्राइवर बस को बाहर निकाल पाता इससे पहले बस नाले में पलट गई जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पुलिस और प्रशासन के लोग पहुंचे, जिन्होंने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बस में कुल 20 यात्री सवार थे।
रामनगर में ही खनन के काम में लगा एक ट्रक नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया।
(Visited 135 times, 1 visits today)