गजब: भाजपा नेता चलाता है अपना स्कूल, फर्जी आय प्रमाण पत्र से RTE के तहत बेटी का दाखिला दूसरी जगह कराया

Share this news

KICHHA:  भाजपा के एक नेता ने खुद का स्कूल होने के बावजूद फर्जी आय प्रमाण पत्रों के आधार पर अपनी बेटी का एडमिशन आरटीई के तहत दूसरे स्कूल में करवा दिया। सरकार की आंखों में धूल धोंकने का यह मामला ऊधमसिंह नगर जिले का है। भाजपा नेता रुद्रपुर विधायक का करीबी बताया जाता है।

जानकारी के मुताबिक ऊधम सिंह नगर में बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर ने साल 2015-16 में अपना फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाया। जिसमें उन्होंने अपनी आय गरीबी रेखा से कम दिखाई और शिक्षा के अधिकार कानून के तहत अपनी बेटी का एडमिशन किच्छा के गुरुकुल स्कूल में करवा दिया। हैरानी की बात ये है कि श्रीकांत राठौर खुद एक स्कूल (रॉयल पब्लिक स्कूल) के मालिक हैं। जांच में ये बात भी सामने आई है कि उनके आय प्रमाण पत्र और उकी एक्चुअल आय में जमीन आसमान का अंतर है। श्रीकांत राठौर के पास अपनी लाइसेंस वाली बंदूक और दो गाड़ियां भी हैं।

इस तरह अपना स्कूल होने के बावजूद आरटीई का लाभ लेने से नेता पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक श्रीकांत राठौर को विधानसभा चुनावों में किच्छा से जिलाबदर किया गया था। लेकिन रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के करीबी होने के कारण उनके सहयोग से बाद में ये मामला भी शांत हुआ।

(Visited 272 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In