बीजेपी ने हरिद्वार से त्रिवेंद्र और गढ़वाल से अनिल बलूनी को मैदान में उतारा, दो पूर्व सीएम का टिकट कटा

Share this news

DELHI:  लोकसभा चुनाव केलिए हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल सीट पर बीजेपी ने आखिरकार सस्पेंस खत्म करते हुए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। गढ़वाल संसदीय सीट से इस बार अनिल बलूनी को मैदान में उतारा है। जबकि हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर भरोसा जताया है।

खास बात ये है कि दो दो पूर्व मुख्यमंत्रियों का टिकट काट दिया गया है। पौड़ी से सतीरथ सिंह रावत औऱ हरिद्वार से रमेश पोखरियाल निशंक को मायूसी हाथ लगी है। पौड़ी गढ़वाल सीट पर इस बार बलूनी का सीधा मुकाबला गणेश गोदियाल से होगा। यहां दोनों ब्राह्मण नेताओं में इस बार दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी।

वही हरिद्वार में बाजी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के हाथ लगी है। कांग्रेस ने यहां अभी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है। लेकिन कैडर वोट के कारण बीजेपी को थोड़ा सा मार्जिन मिलता दिख रहा है। हालांकि पार्टी में गुटबाजी पार्टी की उम्मीदों को झटका दे सकती है।

 

 

Image

 

 

(Visited 196 times, 1 visits today)

You Might Be Interested In